मस्तराम की एक्ट्रेस की शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज किया FIR, परेशान होकर बोली थी..कर लूंगी सुसाइड

मस्तराम की एक्ट्रेस की शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज किया FIR, परेशान होकर बोली थी..कर लूंगी सुसाइड

DESK: भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस रानी चटर्जी की शिकायत के बाद पुलिस पुलिस ने परेशान करने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जिसके बाद रानी ने मुंबई पुलिस का आभार जताया है. हाल के दिनों में एडल्ट फिल्म मस्तराम में काम कर रानी चर्चा में आई थी. रानी चटर्जी ने कहा कि परेशान करने वाले से मैं हार मानने वाली नहीं हूं. मैं डंटकर मुकाबला करने वाली हूं. 



कर लूंगी सुसाइड

30 जून को रानी ने कहा था कि’’मैं बहुत ज़्यादा अब डिस्टर्ब हो चुकी हूं अक्सर मैं स्ट्रॉन्ग बने रहने की और पॉजिटिव बने रहने की बात करती हूं, लेकिन अब और नहीं हो पा रहा है. ये आदमी कई सालों से मेरे बारे में ना जाने कितनी गंदी गंदी बातें फेसबुक पर लिख रहा है. मैंने बहुत इग्नोर करने की कोशश की. मैंने कई लोगों से बात की पर सबने कहा कि इग्नोर करो. लेकिन मैं भी तो इंसान हूं.’’

तनाव में जी रही हूं

रानी ने आगे लिखा था कि ‘’मोटी हूं में बुढ़िया हूं या में कोई काम करती हूं तो ये इतनी भद्दी बातें लिखता है लोग मुझे ये सब भेजते है और कहते है इग्नोर करो.अब नहीं हो सकता इग्नोर. मैं कई सालों से इस बात को लेकर काफी परेशान हों चुकी हूं.मानसिक तनाव से गुजर रही हूं.ये शायद चाहता है कि में अपनी जान दे दूं .इसकी वजह से मेरी निजी ज़िन्दगी में बहुत तनाव हैंमैं मुंबई पुलिस से ये मेरी गुजारिश है अगर मै कुछ कर लेती ही तो इसका जिममेदार धंनजयसिंह होगा. ‘’

साइबर सेल में की शिकायत

रानी ने कहा था कि ‘’मैंने साइबर सेल में भी इसकी शिक़ायत की थी, लेकिन वहां पर कहा गया कि इसने मेरा नाम नहीं लिखा है. लेकिन मैं जानती हूं ये सिर्फ मेरे लिए लिखता है इसके ऐसे पोस्ट पर लोग मेरा नाम लिख कर गंदी गंदी गालियां लिखते है और ये उसके मज़े लेता है. मैं हताश हो चुकी हूं अब हिम्मत नहीं बची या तो मैं आत्महत्या कर लूं. क्यूकि मैं बहुत बुरे डिप्रेशन से गुजर रही हूं इसकी वजह से कई सालों से. अब और नहीं होता बर्दाश्त.’’