Bihar Election 2025: कांग्रेस उम्मीदवार ऋषि मिश्रा समेत 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, इस मामले में हुआ एक्शन Bihar Election 2025: कांग्रेस उम्मीदवार ऋषि मिश्रा समेत 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, इस मामले में हुआ एक्शन ‘2% वाला डिप्टी सीएम, 13% वाला सीएम, 18% वाला दरी बिछावन मंत्री’ मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस घोषित करने पर भड़की ओवैसी का पार्टी ‘2% वाला डिप्टी सीएम, 13% वाला सीएम, 18% वाला दरी बिछावन मंत्री’ मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस घोषित करने पर भड़की ओवैसी का पार्टी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सख्त, गयाजी में 17 अपराधी थाना बदर; 114 को मिला CCA नोटिस Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सख्त, गयाजी में 17 अपराधी थाना बदर; 114 को मिला CCA नोटिस Bihar News: बिहार के इस स्टेशन पर रेलवे की बड़ी पहल, छठ पर्व पर यात्रियों को मिल रही विशेष सुविधा Bihar Election 2025: जेपी नड्डा का लालू यादव पर बड़ा हमला, चुनावी सभा में शहाबुद्दीन और जंगलराज का भी किया जिक्र Bihar Election 2025: जेपी नड्डा का लालू यादव पर बड़ा हमला, चुनावी सभा में शहाबुद्दीन और जंगलराज का भी किया जिक्र Bhojpur News: समाजसेवी अजय कुमार सिंह ने बहनों संग मनाया भाई दूज का पावन पर्व, सभी का जताया आभार
1st Bihar Published by: 7 Updated Sun, 18 Aug 2019 04:28:17 PM IST
- फ़ोटो
DESK : भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Movie) के सुपर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshra Singh) का मामला इनदिनों काफी चर्चा में है. भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Nirahua), मशहूर अदाकारा स्मृति सिन्हा (Smriti Sinha) के बाद अब एक बार फिर से भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने बड़े ही बेबाकी से अपनी बात रखी है. उन्होंने एक वीडियो में अक्षरा और पवन के विवाद को बहुत अहम बताया है. उन्होंने कहा था कि 10 साल पहले मैंने भी पवन सिंह के ऊपर केस किया था. मुझे भी जान से मारने की धमकी दी गई थी. https://www.youtube.com/watch?v=hAKj2zOFI48&feature=youtu.be अक्षरा सिंह (Actress Akshra Singh) और पवन के विवाद पर रानी चटर्जी का एक विडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया है. इस विडियो (Video) में वह अक्षरा सिंह के विवाद पर अपनी राय रखती हुई अपने बारे में कई बातें बताती हुई दिखाई दे रही हैं. इंडस्ट्री के सभी बड़े स्टार्स इस मुद्दे पर अपनी बात रखने से या तो कतरा रहे हैं या फिर दबी आवाज में अपनी राय रख रहे हैं. विडियो में रानी चटर्जी ने अक्षरा सिंह और पवन सिंह के विवाद पर बेबाकी से अपनी राय रखते हुए कहा है कि उनका इस विवाद से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने इस विडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'मेरे सभी हेटर्स, मैं इस विडियो को फैन्स, अन्य ऐक्टर्स और तथाकथित प्रशंसकों को चेतावनी देने के लिए डाल रही हूं यदि आपने किसी भी मामले में फिर से मेरा नाम लिया और आपको सच्चाई नहीं पता है तो मैं निश्चित रूप से आप सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी. कृपया मेरा नाम घसीटना बंद करें.' 10 साल पहले जो हुआ, मैंने अपनी लड़ाई खुद लड़ी - रानी विडियो में वह कहती हुई नजर आ रही हैं कि 'मैं उन लोगों से पूछना चाहती हूं जो लोगों यह कह रहे हैं कि रानी चटर्जी ने भी यह लड़ाई लड़ी है और रानी को भी इंडस्ट्री से निकालने की कोशिश की गई हैं. रानी को भी बर्बाद करने की धमकियां दी गई हैं. मैं यह कहना चाहती हूं कि तुम लोगों को किसने बताया. 10 साल पहले जब मेरे साथ जो कुछ भी हुआ उसके खिलाफ मैंने केस किया. अपनी लड़ाई मैंने खुद लड़ी. मेरे बारे में कोई भी बात बनाने का तुम लोगों को किसने अधिकार दिया.' जब मुझे धमकी दी गई थी तो इंडस्ट्री का कोई शख्स मेरे साथ खड़ा नहीं था - रानी वह आगे कहती हैं कि 'क्या आप मैटर जानते हैं. पूरी इंडस्ट्री जानती है सही क्या है गलत क्या है. उस समय मेरे साथ कोई इंडस्ट्री का शख्स खड़ा नहीं था, ना आप थे जो सो कोल्ड जज बने हुए हैं. मेरे साथ सिर्फ मेरा परिवार था. तो कृपा करके मेरे मुद्दे पर आप सब कुछ ना बोलें. अक्षरा सिंह का मुद्दा अलग था, मेरा मुद्दा अलग है. ना अक्षरा सिंह ने बोला मेरे बारे में राय रखें, ना पवन सिंह ने कहा है और ना मैं कह रही हूं कि मेरे बारे में अपनी राय रखो. मैं जब लड़ाई लड़ रही थी तब कोई नहीं आया था कुछ बोलने के लिए कोई भी नहीं.' मुझे जादू-टोटके से मार देने की धमकी दी जा रही थी, मैं बहुत डर गई थी - रानी भोजपुरी क्वीन आगे बोलीं कि 'मैं अकेली थी जो लड़ रही थी. जिसको धमकी मिल रही थी जान से मारने की... धमकी ऐसी भी नहीं की गोली से उड़ा देंगे. सीधा जादू-टोटके से मार देने की धमकी दी जा रही थी. मैं बहुत डर गई थी. मैं यह विडियो नहीं बनाना चाहती थी लेकिन मेरा नाम घसीटा जा रहा है इसलिए मुझे यह विडियो बनाना पड़ रहा है. मैं उन सब से कह देना चाहती हूं कि मेरा नाम ना घसीटें और कोशिश करें अक्षरा जी और पवन जी के बारे में भी अपनी राय ना रखें. जो लोग कहते हैं ना की ऐक्ट्रेसेस पब्लिसिटी के लिए ऐसी हरकतें करती हैं. मुझे और अक्षरा सिंह को लोग जानते हैं. हमें पब्लिसिटी के लिए ऐसे विडियो बनाने या इंटरव्यू देने की जरूरत नहीं हैं।'