रंगदारी वसूलने आये अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, ट्रैक्टर चालक जख्मी

रंगदारी वसूलने आये अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, ट्रैक्टर चालक जख्मी

BANKA : बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर-शाहकुण्ड मुख्य मार्ग का दौना मोड़ एवं मेढ़ियानाथ के बीच बालू ट्रैक्टर से रंगदारी वसुलने के क्रम में अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. वहीं गोलीबारी की घटना में एक ट्रैक्टर चालक ज़ख्मी हो गया. जख्मी चालक अमरपुर थाना क्षेत्र के दिग्घी पोखर गांव निवासी राजू यादव का 20 वर्षीय पुत्र राहुल यादव बताया गया है. 


अपराधी युवक को ज़ख्मी हालत में छोड़कर फायरिंग करते हुए फरार हो गये. घटनास्थल पर मौजूद चालक के मित्र अवधेश यादव जख्मी चालक को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल लेकर आये, जहां डाक्टर अशोक कुमार साह ने युवक का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. 


अस्पताल परिसर में जख्मी युवक के साथी ने बताया कि वो रोजाना की तरह ट्रैक्टर में बालू लोड कर चिरैया गांव में बिक्री कर वापस अमरपुर आ रहा था. तभी दौना मोड़ और मेढ़ियानाथ के बीच शाहकुंड थानाक्षेत्र के रसुल्ला गांव निवासी मोहम्मद राजा, बकचप्पर गांव निवासी कृष्णानंद सिंह, छोटु सिंह, सिन्चु सिंह एवं अन्य लोगों ने हथियार के बल पर रास्ता रोक लिया और चालक से रंगदारी मांगने लगे. विरोध करने पर फायरिंग शुरू हो गई. फायरिंग के दौरान चालक के जांघ में दो गोली लग गयी. गोलीबारी की आवाज सुनकर कुछ लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. तभी सभी अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये.