1st Bihar Published by: Updated Sun, 03 Jan 2021 09:27:29 AM IST
- फ़ोटो
CHAPRA : सोनपुर- रेवा मुख्य गंडक बांध पर बलिगांव गांव के समीप बांध के चौड़ीकरण और सड़क निर्माण कार्य में लगे निजी कंपनी के इंजीनियर, सुपरवाइज और कर्मचारियों को बदमाशों ने पिटाई कर दी.
बताया जा रहा है कि नशे में धुत होकर पहुंचे असामाजिक तत्वों ने पहले काम रुकवा दिया फिर इंजीनियर और कर्मचारियों की पिटाई कर दी. असामाजिक तत्वों की पिटाई से घायल इंजीनियर और कर्मचारियों को इलाज के लिए परसा पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
घायल इंजीनियर ने उपने अधिकारियों को इसकी सूचना दी. इंजीनियर की सूचना मिलते ही कंपनी के अधिकारियों ने काम रोक सारण के जिलाधिकारी, एसपी और परसा थानाध्यक्ष को मामले की जानकारी देकर कार्यवाई के लिए आवेदन दिया है. बताया जा रहा है इस्पॉन लिमिटेड द्वारा गंडक नदी के तट पर 30 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण का काम कराया जा रहा है.
इंजीनियर बालू-मिट्टी भराने का काम करा रहे थे, तभी कुछ बदमाश वहां पहुंचे और काम रोकने को लेकर गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर बदमाशों ने इंजीनियर और कर्मचारियों की पिटाई कर दी. सभी को पीटने के बाद बदमाश फरार हो गए.