RANCHI: रिम्स निदेशक के बंगले पर अब लालू दरबार नहीं लगेगा। प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए तीन मजिस्ट्रेट रिम्स निदेशक के बंगले में तैनात कर दिया हैं। जेल आईजी के पत्र के बाद प्रशासन की ओर से सख्ती बरती गयी है। 8-8 घंटो की तीन शिफ्ट में मजिस्ट्रेट निगरानी करेंगे। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू यादव फिलहाल रिम्स निदेशक के बंगले में रह रहे हैं।
बिहार में चुनावी माहौल गर्म होने की वजह से लालू दरबार सजने लगा था। टिकट या सीटों को लेकर बिहार के नेता लगातार लालू दरबार में हाजिरी लगाने की कोशिश कर रहे थे हांलाकि बिहार के बाराचट्टी से विधाकिया समता देवी को ऐसी कोशिश भारी पड़ी और उन्हें हटिया गेस्ट हाउस में 14 दिनों तक क्वेरेंटाइन कर दिया गया। आपको बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है और चाहे वो कोई चुनाव हो लालू आरजेडी और महागठबंधन के जरूरी फैसले लेते रहे हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भी लगातार बिहार के नेता लालू दरबार में हाजिरी लगाने की कोशिश कर रहे थे। दो दिन पहले कांग्रेस अभियान समिति के अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी लालू से मिलने पहुंचे थे। टिकटों के दावेदार भी लगातार उम्मीद लेकर लालू के पास पहुंच रहे हैं लेकिन अब उन्हें निराशा हाथ लग रही है क्योंकि लालू दरबार पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है।