1st Bihar Published by: Updated Sat, 12 Sep 2020 09:09:07 AM IST
- फ़ोटो
DESK: लव मैरिज से नाराज पिता ने अपनी बेटी और दामाद को गोली मार दी. दोनों को गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यह घटना यूपी के रामपुर की है.
गोली मारने के बाद पिता और भाई फरार
दोनों को गोली मारने के बाद युवती का पिता और भाई गांव छोड़कर फरार हो गए है. पुलिस तलाश में जुटी है. घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हॉस्पिटल में जाकर पुलिस ने दोनों का बयान लिया है.
3 माह पहले किया था लव मैरिज
घटना के बारे में युवती ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने मेरे पति को गोली मारी है. हम दोनों आपस में प्यार करते थे और फिर शादी कर ली. तीन महीने पहले ही दोनों ने लव मैरिज करने के बाद साथ रह रहे थे. मेरे शादी से मेरे परिजन खुश नहीं थे. मैंने घरवालों बताया था कि जिस लड़के से प्यार करती हूं उससे ही शादी करूंगी. इसको लेकर पहले ही मेरे घरवालों ने पिटाई की थी. उसका पति का नाम प्रशांत हैं वह टांडा के सैदनगर नगर क्षेत्र का रहने वाला है. दोनों ने घर से भागकर कोर्ट में लव मैरिज कर लिया. जिससे मेरे घरवाले नाराज थे.