PATNA : पटना के गांधी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम से बीजेपी के नेताओं की दूरी अब रंग दिखाने लगी है। रावण दहन कार्यक्रम में सीएम नीतीश के शामिल होने और अपनी गैरमौजूदगी पर बीजेपी नेताओं का बयान भी सामने आ गया है। बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा है कि उनके क्षेत्र की जनता परेशान है और ऐसे में रावण दहन कार्यक्रम में कैसे शामिल होते.
रामकृपाल यादव ने कहा है कि उनके संसदीय क्षेत्र की जनता दशहरा नहीं मना सकी। दानापुर जैसे इलाके के लोगों में अधिकारियों के साथ जनता की मुश्किलों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं लिहाजा रावण वध कार्यक्रम में जाने का सवाल ही नहीं उठता था।
रामकृपाल यादव ने कहा है कि जो जनता की फिक्र किए बिना रावण कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे, जनता अगले चुनाव में उनका दहन कर देगी। रामकृपाल ने कहा है कि जलजमाव से डूबे पटना के लोग सब कुछ देख रहे हैं और उन्होंने अगले साल रावण वध की तैयारी कर ली है।