NDA में शामिल हो सकती है NCP, रामदास अठावले का बयान- सुप्रिया सुले बन सकती हैं केंद्रीय मंत्री

NDA में शामिल हो सकती है NCP, रामदास अठावले का बयान- सुप्रिया सुले बन सकती हैं केंद्रीय मंत्री

PATNA: महाराष्ट्र में बीजेपी ने एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली है. सबको चौंकाते हुए बीजेपी ने राज्य में कमल खिला लिया और शिवसेना के सरकार बनाने का सपना टूटकर बिखर गया. नये सरकार के गठन पर केंद्रीय मंत्री और RPI अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा है कि मुझे लगता है कि ये पहले से तय था कि हमारी पार्टी, बीजेपी और एनसीपी की सरकार बननी चाहिए. 


अठावले ने कहा है कि 'सबको भरोसा था एनसीपी-बीजेपी के साथ आएगी. बीजेपी ने शिवसेना को लटका दिया है, कांग्रेस को फटका दिया है और एनसीपी को अटका दिया है. अमित शाह बोल रहे थे सब ठीक हो जाएगा और ठीक हो गया. शिवसेना को बीजेपी ने सबक सिखा दिया है.'


केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा है कि 'पीएम मोदी ने शरद पवार से बात की होगी की सब चक्कर में आ जाएंगे. हो सकता है कि बातचीत से हल निकला हो.अठावले ने कहा कि केंद्र में एनसीपी को मंत्री पद मिल सकता है. सुप्रियो सुले केंद्र में मंत्री बन सकती हैं.' वहीं इस मुद्दे पर सुप्रिया सुले का भी बयान सामने आया है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा है कि परिवार और पार्टी टूट गई है.