विरोध के बीच रामा सिंह ने रात के अंधेरे में तेजस्वी से लिया सिंबल, पत्नी लड़ेगी चुनाव

1st Bihar Published by: Updated Thu, 08 Oct 2020 09:07:25 AM IST

विरोध के बीच रामा सिंह ने रात के अंधेरे में तेजस्वी से लिया सिंबल, पत्नी लड़ेगी चुनाव

- फ़ोटो

PATNA: आरजेडी में रामा सिंह की एंट्री का विरोध हो रहा था. लेकिन इसके बाद भी तेजस्वी यादव ने रामा सिंह को रात के अंधेरे में आरजेडी का सिंबल दे दिया है. सिंबल मिलने के बाद मायूस रामा सिंह के चेहरे पर मुस्कान लौट गई.

बताया जा रहा है कि रामा सिंह की पत्नी वीणा सिंह महनार से चुनाव लड़ेगी. रामा सिंह आरजेडी में एंट्री को लेकर कई माह से लगे हुए थे. लेकिन रघुवंश प्रसाद सिंह इसका विरोध कर रहे थे, लेकिन उनके निधन के बाद भी उनके समर्थन रामा सिंह का विरोध कर रहे थे. लेकिन इन विरोधों के बीच रामा सिंह की मनोकामना पूरी हो गई. वह आरजेडी का सिंबल लेने में कामयाब हो गए. 



रघुवंश प्रसाद के परिजनों से मांगेंगे वोट

सिंबल मिलने से गदगद रामा सिंह ने कहा कि उनका कभी रघुवंश प्रसाद से कोई दुश्मनी नहीं रही है. उनका घर मेरे घर के पास ही है. अगर जरूरत पड़ी तो हम उनके परिजनों से भी वोट मांगने के लिए उनके दरवाजे पर जाएगे. रामा सिंह ने साफ कर दिया है कि वह चुनाव लड़ने नहीं जा रहे हैं. उनकी पत्नी महनार सीट से चुनाव लड़ेगी. रामा सिंह ने दावा किया है कि उनके आने से पार्टी मजबूत होगी और महागठबंधन की सरकार बनेगी.