रामविलास की अंतिम यात्रा: दीघा घाट पहुंचे कई नेता और मंत्री... हजारों लोगों की उमड़ी भीड़

रामविलास की अंतिम यात्रा: दीघा घाट पहुंचे कई नेता और मंत्री... हजारों लोगों की उमड़ी भीड़

PATNA: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर दीघा घाट के जनार्दन घाट पर ले जाया जा रहा है. अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हो रहे हैं. कुछ देर के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 



घाट पर पहुंचे कई नेता

अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार, केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद शामिल हो रहे हैं. गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, अश्विनी कुमार चौबे, मंगल पांडेय, तेजस्वी यादव, रामकृपाल यादव समेत कई नेता घाट पर पहुंचे हैं. इसके साथ-साथ कई दलों के कार्यकर्ता भी पहुंचे हुए हैं. आम लोग भी गंगा घाट पर पहुंचे हुए हैं. सब रामविलास पासवान के अंतिम यात्रा में शामिल होना चाह रहे हैं. कुछ देर के बाद कई और नेता भी पहुंचेंगे. रामविलास पासवान का राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. 



जनार्दन घाट पर होगा अंतिम संस्कार

रामविलास पासवान के पटना के श्री कृष्णा पुरी स्थित उनके आवास से पार्थिव शरीर को लेकर जनार्दन घाट के लेकर जाया जा रहा है. इस अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल है. जिस ट्रक पर पार्थिव शरीर रखा गया है कि उसके पीछे सैकड़ों गाड़ियों का काफिला है. सभी रामविलास अमर रहे के नारा लगे रहा है. उनका अंतिम संस्कार दीघा स्थित जनार्दन घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए बिहार के कई जिलों से एलजेपी के कार्यकर्ता और नेता भी पटना पहुंचे हुए हैं.