राम रहीम की हनीप्रीत को मिली राहत, कोर्ट ने हटाया ये धारा

राम रहीम की हनीप्रीत को मिली राहत, कोर्ट ने हटाया ये धारा

PANCHKULA: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की राजदार और कथित बेटी हनीप्रीत समेत 15 लोगों को कोर्ट से राहत मिली है. पंचकुला कोर्ट ने हनीप्रीत समेत 15 आरोपियों पर लगे राजद्रोह की धारा को हटा दिया है. पुलिस ने कोर्ट में सभी के खिलाफ आरोप साबित नहीं कर सकी. जिसका लाभ सभी आरोपियों को मिला. 

1200 पेज की चार्जशीट

इस मामले में पुलिस 1200 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी. इसमें हनीप्रीत, सुखदीप कौर समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया गया था. साध्वी यौन शोषण केस में राम रहीम को सजा होने के बाद पंचकूला में 25 अगस्त 2017 को हिंसा भड़की थी, इसमें 36 लोगों की जान गई थी. डेरा समर्थकों ने कई गाड़ियों, पेट्रोल पंप और ऑफिसों में आग लगा दी थी. जिसके बाद पुलिस ने दंगा भड़काने के आरोप में हनीप्रीत को गिरफ्तार किया था. 

गिरफ्तारी से बचने के लिए देती थी चकमा

जब पुलिस हनीप्रीत को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो हनीप्रीत पुलिस को चकमा देने लगी. इस दौरान वह अपना ठिकाना बदलती रही है. एक माह के बाद पुलिस ने उससे पंजाब से गिरफ्तार किया था. तब से वह अंबाला जेल में बंद है. जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने इंकार कर दिया. फिलहाल राम रहीम भी जेल में बंद है.