अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बोले पीएम मोदी, ये भारतभक्ति को सशक्त करने का वक्त, एकजुटता बनाये रखें

1st Bihar Published by: Updated Sat, 09 Nov 2019 12:54:13 PM IST

अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बोले पीएम मोदी, ये भारतभक्ति को सशक्त करने का वक्त, एकजुटता बनाये रखें

- फ़ोटो

DELHI : अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह वक्त भारत भक्ति की भावना को सशक्त करने का है. पीएम मोदी ने लिखा है कि राम भक्ति हो या रहीम भक्ति यह समय हम सभी के लिए शांति और सद्भाव के साथ एकता बनाए रखने का है.

देश के सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या पर अपना फैसला सुना दिया है. इस फैसले को किसी की हार या जीत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.रामभक्ति हो या रहीमभक्ति, ये समय हम सभी के लिए भारतभक्ति की भावना को सशक्त करने का है. देशवासियों से मेरी अपील है कि शांति, सद्भाव और एकता बनाए रखें.


यह बताता है कि किसी विवाद को सुलझाने में कानूनी प्रक्रिया का पालन कितना अहम है. हर पक्ष को अपनी-अपनी दलील रखने के लिए पर्याप्त समय और अवसर दिया गया.  न्याय के मंदिर ने दशकों पुराने मामले का सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान कर दिया.