DELHI : लोकसभा चुनाव के बीच पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर कोई चुनावी मुद्दा नहीं बल्कि आस्था का विषय है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर न तो कभी चुनावी मुद्दा था और न ही इस बार है। उन्होंने राम मंदिर का क्रेडिट दिए जाने के सवाल पर कहा कि इसमें उनका कोई योगदान नहीं है, बल्कि परमात्मा ने उन्हें बस माध्यम बनाया है।
दरअसल, बीजेपी लंबे समय से अयोध्या में राम मंदिर का जिक्र करती रही है। पिछले सभी लोकसभा चुनावों में राम मंदिर का मुद्दा उठाती रही है। लेकिन अब जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो चुका है और मंदिर में रामलला विराजमान हो गए हैं तो लोकसभा चुनाव के बीच पीएम मोदी ने यह कहकर सभी को चौंका दिया कि राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं बल्कि आस्था का विषय है।
वाराणसी में नामांकन दाखिल करने से पहले प्रधानमंत्री काशी से अपने रिश्तों को लेकर भावुक दिखे। पीएम मोदी ने कहा कि मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है। मां के निधन के बाद अब गंगा ही मेरी मां हैं। मां ने मुझे हमेशा यही शिक्षा दी कि जीवन में सुचिता रखो और खूब मेहनत करो। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री था, तब भी सीएम आवास से दो किलोमिटर दूरी पर मां गंगा रहती थीं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर काशी लोकसभा सीट से मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं। पीएम मोदी के नामांकन को खास बनाने के लिए बीजेपी ने बड़ी तैयारी की है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 11 राज्यों के मुख्यमंत्री पीएम के नॉमिनेशन में शामिल हो रहे है। साथ ही साथ बड़ी संख्या में मंत्री और वीवीआईपी भी नामांकन में मौजूद रहेंगे।