राम मंदिर के फैसले से पहले गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक, डोभाल भी हो रहे शामिल

राम मंदिर के फैसले से पहले गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक, डोभाल भी हो रहे शामिल

DELHI: राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हाई लेबल मिटिंग हो रही है. मिटिंग में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, आईबी प्रमुख अरविंद कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद है.

कई राज्यों अलर्ट

फैसले से पहले गुरुवार को गृह विभाग ने बिहार समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. यूपी समेत पांच राज्यों में सुरक्षा कारणों से स्कूलों को सोमवार तक के लिए बंद कर दिया गया है.

कुछ देर में आएगा फैसला

राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कुछ देर में आने वाला है. इस फैसलों को पांच जजों की बेंच चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई में पांच जजों की संविधान पीठ फैसला सुनाएगी. इसमें जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एस.ए.बोबड़े, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़,जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नजीर शामिल हैं.