1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 09 Aug 2024 10:05:10 AM IST
- फ़ोटो
DESK : रक्षा बंधन पर इस बार भी बहनों को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए जाती हैं। ऐसे में इस विशेष अवसर पर 18 अगस्त की रात 12 बजे से 19 अगस्त की मध्य रात्रि तक बसों में महिलाओं को बिना पैसों के यात्रा की सुविधा दी जाए।
दरअसल, योगी सरकार ने इस वर्ष भी रक्षाबंधन पर प्रदेश भर की बहनों के लिए निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा का प्रावधान किया है। यह यात्रा निगम की सभी श्रेणियों की बसों में लागू होगी। वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए निगम की सभी बसों में 18 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 19 अगस्त को रात्रि 12 बजे तक नि:शुल्क यात्रा का प्रावधान किया गया है।
वहीं, बस में सफर करने वाली बहनों को बस परिचालकों की ओर से शून्य मूल्य का टिकट भी दिया जाएगा। इसके लिए वाराणसी से कई मार्ग पर अतिरिक्त बसों का भी संचालन किया जायेगा। ताकि महिलाओं को गंतव्य जाने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो। इसके साथ ही त्योहार को देखते हुए चालक परिचालक के अवकाश को निरस्त कर दिया गया है।
उधर, अभी मुख्यालय से अधिकारिक सूचना नहीं आयी है, लेकिन इसके पूर्व स्थानीय स्तर पर वाराणसी परिक्षेत्र ने तैयारी पूरी कर ली है। शहर में संचालित ई- बस सेवा में भी महिलाएं निशुल्क सफर तय कर सकेंगी। इसके आलावा मध्य प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन से पहले लाडली बहनों को बड़ा तोहफा दिया था, जिसमें कहा गया था कि प्रदेश की लाडली बहनों के खाते में 10 तारीख को सरकार ₹1500 डालने वाली है। बता दें कि 1250 रुपए की राशि हर महीने “लाडली बहना योजना” के तहत पात्र महिलाओं के खाते में आती है, लेकिन इस बार रक्षाबंधन त्यौहार के चलते महिलाओं के खाते में ₹250 अतिरिक्त आएंगे।