DURG: अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. ट्रक ड्राइवरों ने इसको लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. सुपेला और भिलाई थाना में आवेदन देकर ट्रक ड्राइवरों ने राखी पर कार्रवाई करने की मांग की है.
पंजाब में पहले ही हो चुका है मामला दर्ज
इससे पहले राखी पर पंजाब के बठिंडा में भी एक मामला दर्ज है. ट्रक ड्राइवर अमनदीप सिंह राखी के खिलाफ बठिंडा की सीजेएम की अदालत में विभिन्न धाराओं के तहत एक केस दायर करवाया है. इसमें आरोप लगाया है कि राखी ट्रक ड्राइवरों को बदनाम कर रही हैं.
राखी ने ट्रक ड्राइवरों को लेकर दिया था विवादित बयान
हैदराबाद गैंगरेप को लेकर राखी का कुछ दिन पहले ही एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में राखी देशभर के ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को बलात्कारी बताया था. राखी ने सभी को सलाह दी थी कि कोई भी किसी भी कीमत पर हाईवे पर ना रुके. अपनी गाड़ी का पेट्रोल चेक करके चलें ताकि आधे रास्ते में गाड़ी बंद ना पड़े. राखी आरोपी ट्रक ड्राइवरों को बुरी तरह गालियां देती हुई इस वीडियो में दिखीं थी. बता दें कि राखी चर्चा में रहने के लिए मीडिया और सोशल मीडिया में विवादित बयान देती रहती हैं.