1st Bihar Published by: 17 Updated Sat, 07 Sep 2019 11:45:50 AM IST
- फ़ोटो
DESK: बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत अक्सर ही अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं. राखी इस बार फिर अपने सोशल मीडिया पोस्ट से सुर्खियां बटोर रही हैं. राखी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है. वीडियो में राखी बता रही हैं कि वो बिग बॉस 13 में नजर आएंगी. राखी ने आगे कहा, 'सभी का बहुत शुक्रिया की मैं अपना छप्पन छुरी सॉन्ग सलमान खान के साथ परफॉर्म कर रही हूं. पिछले कितने सीजन में मैंने सलमान खान के साथ परफॉर्म किया है. मैंने आज ही मैसेज किया सलमान खान और कलर्स को वो इस बात से सहमत हैं. 'बहुत जल्द मैं रिहर्सल शुरू करूंगी. बिग बॉस के ओपनिंग एक्ट में मैं परफॉर्म करूंगी. मैं कल्पना भी नहीं कर सकती हूं. अब मेरे गाने को हिट होने से कोई नहीं रोक सकता है.' https://www.instagram.com/p/B2EoeEVnzNB/ बता दें कि राखी सावंत ने बिग बॉस सीजन 1 में पार्टिसिपेट किया था. राखी ने शो में खूब धमाल मचाया था. शो के बाद से राखी की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ था. इसके बाद भी राखी कई सीजन में गेस्ट के तौर पर नजर आ चुकी हैं और अब एक बार फिर राखी बिग बॉस में अपने सॉन्ग छप्पन छुरी पर परफॉर्म करते हुए नजर आएंगी.