DESK: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हर रोज किसी न किसी वजह से मीडिया में सुर्ख़ियों में बनी रहती है. अपने अटपटे बयान के कारण तो कई बार राखी ट्रोल भी हो चुकी है. आजकल राखी सावंत अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में है.
आपको बता दे की बीते दिनों राखी सावंत ने शादी की लेकिन तब से अपने पति की एक झलक तक नहीं दिखाई. वहीं शादी के बाद हनीमून पर भी राखी अकेले ही नजर आईं. शादी की खबरों पर मुहर लगाने के कुछ ही दिन बाद अब राखी सावंत का नया सोशल मीडिया पोस्ट उनकी प्रेग्नेंसी की ओर इशारा कर रहा है.
https://www.instagram.com/p/B1kzfkanpxX/
दरअसल, हाल ही में राखी सावंत की दोस्त सोफिया ने एक वीडियो मैसेज सेंड करके राखी की प्रेग्नेंसी की खबर पर मुहर लगा दी है. सोफिया ने कहा की 'राखी मैं बहुत खुश हूं की तुम प्रेग्नेंट हो मैं आंटी बनाने जा रही हूं. तुम्हें एक गिफ्ट मिलाने वाला है'. उसके बाद राखी ने भी अपनी सहेली सोफिया को धन्यबाद किया.
अब ये बात कितनी सच है ये तो राखी ही बता सकती है. लेकिन कुछ लोगों का मानना है की राखी का ये नया हत्कण्डा है मीडिया का अटेनेंस पाने का.