MUMBAI: बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत का विवादों से पुराना नाता रहा है. आये दिन अपने बयानों से विवादों में घिरी रहने वाली राखी सावंत ने एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए फिर से कुछ ऐसा बोल गई है. जिसके कारण इन्टरनेट पर राखी का वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रही है.
राखी की वीडियो की सबसे मज़ेदार बात ये है कि वो वीडियो में राखी खुद को आधे मां बता रही हैं. राखी वीडियो में बोल रही हैं, 'मैं हूं आधे मां. आधे मां का मतलब मैं आधे कपड़े पहनती हूं.' राखी वीडियो में फैन्स से ये भी कह रही हैं कि अगर किसी को किसी भी तरह की कोई समस्या है तो वो उनसे सलाह ले सकता है.
आपको बता दें कि इससे कुछ दिन पहले राखी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें राखी ने बोला था कि वो इंडिया छोर कर जा रही है. यही नहीं राखी ने ये भी कहा था कि वो बॉलीवुड से भी दूर जा रही है. राखी का वो वीडियो भी इन्टरनेट पर सनसनी बन गया था.