राज्यसभा के उप सभापति चुने गये हरिवंश, विपक्षी उम्मीदवार मनोज झा को हराया

1st Bihar Published by: Updated Mon, 14 Sep 2020 05:28:32 PM IST

राज्यसभा के उप सभापति चुने गये हरिवंश, विपक्षी उम्मीदवार मनोज झा को हराया

- फ़ोटो

NEW DELHI: राज्यसभा के उप सभापति चुनाव से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आ रही है। एनडीए उम्मीदवार हरिवंश एक बार फिर राज्यसभा के उप सभापति चुन लिये गये हैं। हरिवंश ने विपक्ष के उम्मीदवार मनोज झा को हराया है।राज्यसभा का सत्र 4.40 बजे फिर शुरू हुआ। जिसके बाद उपसभापति पद के लिए चुनाव हुआ। एनडीए की ओर से जदयू सांसद हरिवंश प्रत्याशी थे तो विपक्ष ने राजद सांसद मनोज झा को उम्मीदवार बनाया था। दोनों ही प्रत्याशी बिहार से हैं और राज्य में इसी साल अक्तूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।



एनडीए प्रत्याशी हरिवंश को राज्यसभा का उपसभापति चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। उन्होंने कहा, 'हरिवंश जी का जितना सम्मान मैं करता हूं, सदन का हर सदस्य उनका उतना ही सम्मान करता है। उन्होंने यह सम्मान कमाया है। संसद में उनकी निष्पक्ष भूमिका हमारे लोकतंत्र को मजबूत करती है।'