PATNA : आरजेडी से राज्यसभा सांसद रहे देश के जाने-माने वकील राम जेठमलानी के निधन के बाद राज्यसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी अपना उम्मीदवार देगी। राम जेठमलानी के बाद यह सीट सत्ता पक्ष के पास चली गई है। इस सीट पर अब एनडीए से ही कोई उम्मीदवार चुनकर जाएगा।
फर्स्ट बिहार झारखंड को सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि बीजेपी और जेडीयू के बीच इस सीट को लेकर आपसी सहमति बन गई है। जेडीयू ने इस बात के लिए सहमति दे दी है कि बीजेपी राज्यसभा चुनाव में अपना कैंडिडेट दे। राज्यसभा उपचुनाव के लिए 4 अक्टूबर नामांकन की अंतिम तारीख है लिहाजा हर हाल में आधिकारिक तौर पर कल सुबह तक ऐलान कर दिया जाएगा।
एनडीए में यह साफ होने के बाद राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को कैंडिडेट देना है। भारतीय जनता पार्टी के अंदर भी उम्मीदवारों की दावेदारी तेज हो गई है। पार्टी के अंदरूनी सूत्र बता रहे हैं कि राज्यसभा उपचुनाव के लिए दावेदारों की लिस्ट में सबसे ऊपर सतीश चंद्र दुबे हैं। आपको बता दें कि सतीश चंद्र दुबे का टिकट पिछले लोकसभा चुनाव में सीटिंग एमपी होने के बावजूद कट गया था। वाल्मीकि नगर सीट जेडीयू के हिस्से में जाने के कारण सतीश चंद्र दुबे को उम्मीदवार नहीं बनाया गया था। अब उन्हें राज्यसभा भेजकर पार्टी इसकी भरपाई कर सकती है।