DELHI : देश में हाल ही में आम बजट पेश किया गया है। इसके बाद इस बजट पर चर्चा और लोकहित से जुड़ें हुए सवालों को लेकर देश के दोनों सदनों के अंदर बजट सत्र संचालित किया जा रहा है। इस दौरान विपक्ष के तरफ सरकार को घेरने को कोशिश की जा रही है तो वहीं सरकार में बैठे हुए मंत्री और नेता भी इन आरोपों का बखूबी अंदाज में जवाब भी देते हुए दिख रहे हैं। इस बीच अब एक ताजा मामला बॉलीबुड अभिनेत्री और राज्यसभा मेंबर जया बच्चन से जुड़ा हुआ है। इन्होंने गुस्से में आकर सभापति पर ही उंगली उठा दिया है। जिसके बाद अब इनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, राज्यसभा सांसद जया बच्चन का गुस्से में सभापति जगदीप धनखड़ पर उंगली उठाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे भाजपा नेता अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। इसके साथ ही साथ ही जया बच्चन के इस बर्ताव पर निंदा जताई। जया बच्चन के वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कमेंट्स किये हैं। इसके साथ ही सूचना प्रसारण मंत्रालय की सलाहकार कंचन गुप्ता ने तंज कसते हुए लिखा है- यूपीए सरकार की याद आ गई, जब अमिताभ बच्चन माफी मांगने के लिए दौड़े थे।
जानकारी के मुताबिक, सांसद जया बच्चन का वायरल हो रहा राज्यसभा की कार्यवाही का बताया जा रहा है। इस वीडियो को भाजपा नेताओं ने शेयर किया है।इस वीडियो जया बच्चन उपराष्ट्रपति और राज्यसभा का संचालन कर रहे सभापति जयदीप धनखड़ पर अंगुली उठाते हुए देखी जा रही हैं। भाजपा सांसद अजय सहरावत ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया और लिखा- जया बच्चन का राज्यसभा में व्यवहार निंदनीय है।
बताया जा रहा है कि,अडानी घोटाले को लेकर संसद में हंगामे के बीच कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल को अध्यक्ष के निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए चल रहे बजट सत्र के शेष समय के लिए निलंबित कर दिया गया था। जया बच्चन ने कांग्रेस सांसद के समर्थन में बात की और कहा कि उन्हें सफाई देने का मौका नहीं दिया गया। इस दौरान उन्होंने सभापति को उंगली भी दिखाई।
आपको बताते चलें कि, इससे पहले जया बच्चन का पिछले महीने भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जिसको लेकर उनके व्यवहार की आलोचना हुई थी। बिग बी के साथ किसी इवेंट में पहुंची जया बच्चन ने उस वक्त पापराजी पर भड़कते हुए कहा था कि ऐसे लोगों को तो नौकरी से निकाल देना चाहिए। हालांकि, मौके पर मौजूद बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इस मामले को संभाल लिया था।