DELHI : संसद के मानसून सत्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्यसभा में कृषि बिल पर चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया है. राज्यसभा में हुआ बवाल अपने आप में अभूतपूर्व रहा है. ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने उपसभापति हरिवंश के सामने ही रूल बुक फाड़ दिया. साथ ही साथ उपसभापति की माइक भी तोड़ डाली है.
कृषि बिल के मुद्दे पर लगातार विपक्ष और सत्ता पक्ष आमने-सामने है. लोकसभा में भी इस बिल को लेकर हंगामा हुआ था. संसद के मानसून सत्र का आज सातवां दिन है और कृषि संबंधी विधेयकों को आज राज्यसभा में पेश किया गया है. कृषि से जुड़े दो बिलों को लोकसभा में पहले ही पास किया जा चुका है. इस बिल का शिरोमणि अकाली दल भी विरोध कर रही है.
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सांसद में पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे. कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में बहस के लिए समय बढ़ाए जाने की मांग की और उसके बाद हंगामा शुरू हो गया. आज राज्यसभा की कार्यवाही 1:00 बजे तक की चलनी थी और विपक्षी सदस्य इस मसले पर सदन में चर्चा चाहते थे.