जेल से बाहर आने के बाद आज से राज्यसभा की कार्यवाही में भाग लेंगे पी. चिदंबरम, बिना इजाजत देश छोड़ने पर लगी है रोक

जेल से बाहर आने के बाद आज से राज्यसभा की कार्यवाही में भाग लेंगे पी. चिदंबरम, बिना इजाजत देश छोड़ने पर लगी है रोक

DELHI: INX मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तिहाड़ जेल से बाहर आ गये हैं. जेल से बाहर निकलने के बाद पी. चिदंबरम आज से राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे. पी. चिदंबरम पिछले 106 दिनों से तिहाड़ जेल में में बंद थे.


मनी लॉन्ड्रिंग केस में सजा काट रहे चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट ने दो लाख रुपये के निजी मुचलके और बिना इजाजत विदेश न जाने की शर्त पर जमानत दी है. इससे पहले न्यायमूर्ति आर. भानुमती की अध्यक्षता वाली पीठ ने चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले के बारे में कोई सार्वजनिक बयान नहीं देने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्हें गवाहों को डराने का प्रयास नहीं करने की भी हिदायत दी गई है.


आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम को कुछ शर्तों के साथ जमानत दी है. चिदंबरम का पासपोर्ट जब्त कर लिया जाएगा और उन्हें बिना इजाजत के देश छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही चिदंबरम को इस मामले पर कोई इंटरव्यू भी देने पर रोक लगाई गई है. साथ ही उन्हें इस मामले में पूछताछ के लिए उपलब्ध रहना होगा.