केंद्र की राजनीति में आज से नई शुरुआत करेंगे सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद के तौर पर लेंगे शपथ

केंद्र की राजनीति में आज से नई शुरुआत करेंगे सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद के तौर पर लेंगे शपथ

PATNA : डेढ़ दशक तक बिहार की राजनीति मैसेज पर रहने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी आज से केंद्र में अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आज राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ लेंगे। आज शाम 4 बजे संसद भवन राज्यसभा चेंबर में शपथ लेंगे राज्यसभा के सभापति और भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सुशील मोदी को सदन के सदस्यता की शपथ दिलाएंगे। 


सुशील मोदी राज्यसभा के लिए हुए उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं और राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा भी दे दिया है। सुशील कुमार मोदी ने ना केवल केंद्र की राजनीति में कदम रखा है बल्कि अपने नाम एक नया रिकॉर्ड भी दर्ज कराया है। सुशील मोदी बिहार में दोनों सदनों विधानसभा और विधान परिषद के अलावे लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य बन चुके हैं। वह बिहार के ऐसे पहले राजनेता हैं जिन्होंने चारो सदन की सदस्यता अपने नाम की हो। सुशील मोदी इसके पहले लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं। 


एलजेपी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर सुशील मोदी निर्वाचित हुए हैं। इसके पहले विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बावजूद बीजेपी नेतृत्व ने उन्हें बिहार सरकार में शामिल नहीं किया। उन्हें डिप्टी सीएम बनाने की बजाय बीजेपी नेताओं ने केंद्रीय राजनीति में लाने का निर्णय लिया। अब कयास लगाया जा रहा है कि मोदी को केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिल सकती है। अगर ऐसा हुआ तो सुशील।मोदी के लिए यह एक और बड़ी उपलब्धि होगी।