राज्यपाल से मिलकर हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, 28 नवंबर को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ

राज्यपाल से मिलकर हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, 28 नवंबर को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ

RANCHI: झारखंड विधानसभा चुनाव जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन ने 56 सीट के साथ शानदार जीत दर्ज करायी और सत्ता की कुर्सी अपने पास बरकरार रखी।  झारखंड में फिर हेमंत सरकार ने 24 सालों के इतिहास में नया रिकॉर्ड बनाया है। अब तक कोई भी सरकार लगातार दो बार सत्ता में नहीं आ सकी थी, लेकिन हेमंत सरकार लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है। 28 नवम्बर को हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे। 


इससे पहले रविवार की शाम में हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे और राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा। हेमंत सोरेन ने विधायक दल के नेता के रूप में राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश किया। 28 नवंबर को शपथग्रहण कार्यक्रम होगा। राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेंमत सोरेन तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। गवर्नर से मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि नई सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार ने हमें सरकार बनाने का न्यौता दिया है। 28 नवम्बर को शपथग्रहण समारोह का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।


बता दें कि इससे पूर्व हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवास पर इंडिया गठबंधन के तमाम विधायकों की बैठक हुई जिसके बाद 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ हेमंत सोरेन ने 56 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा। हेमंत सोरेन के शपथग्रहण समारोह में राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव के आने की संभावना है।