राज्यकर्मियों को प्रमोशन नहीं मिलने का मामला विधानसभा में उठा, सरकार ने कोर्ट के आदेश का दिया हवाला

राज्यकर्मियों को प्रमोशन नहीं मिलने का मामला विधानसभा में उठा, सरकार ने कोर्ट के आदेश का दिया हवाला

PATNA : बिहार में राज्य कर्मियों को प्रमोशन नहीं मिलने का मामला आज बिहार विधानसभा में उठा. प्रश्नोत्तर काल में एलजेपी के विधायक राजकुमार सिंह ने इस मामले से जुड़ा सवाल सरकार से पूछा. इसके जवाब में सरकार ने न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि चूंकि प्रमोशन का मामला अभी न्यायालय में लंबित है इसलिए राज्य कर्मियों को प्रोन्नति नहीं दी जा रही.


राजकुमार सिंह ने सरकार से यह जानना चाहा कि आखिर कोर्ट ने इस पूरे मामले में क्या आदेश दिया. सदन में जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग के रिकॉर्ड में न्यायालय का आदेश है और न्यायालय में मामला होने के कारण अभी प्रमोशन की कार्यवाही नहीं की जा रही है.  


आरजेडी के आलोक मेहता ने इस मामले सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रमोशन के मामले को जानबूझकर लटका कर रखा जा रहा है. आलोक मेहता ने कहा कि जब सरकारी कर्मियों को प्रमोशन देरी से दिए जाने के बावजूद बकाया राशि का भुगतान करना होता है तो इस मामले में क्यों टालमटोल किया जा रहा है.