DELHI : राज्यसभा में एसपीजी (संशोधन) बिल 2019 को ध्वनिमत से पारित किया गया। कांग्रेस सांसदों ने सदन से वॉक आउट कर दिया। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह सच नहीं है कि हमने केवल गांधी परिवार को ध्यान में रखकर एसपीजी बिल लाया है। इस बिल को लाने से पहले ही खतरे के आंकलन कर के गांधी परिवार से सुरक्षा वापस ले ली गई थी। बता दें कि बिल लोकसभा में 27 नवंबर को पारित हो गया था।
अमित शाह ने कहा, तीनों लोगों को वो सुरक्षा दी है जो देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री के पास है। देश में सर्वोच्च सुरक्षा उन्हें प्रदान की गई है। मगर एसपीजी सुरक्षा ही मिले, ऐसा कहना तो उचित नहीं है।
वहीं सदन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के आवास में गाड़ी पर सवार 7 लोगों के घुसने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया। अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के घर पर एक घटना हुई। एक सूचना मिली कि राहुल गांधी घर पर मिलने आ रहे हैं। राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और सोनिया गांधी जब उनके घर पहुंचते हैं तो कोई जांच नहीं होती है।
इसी बीच काले रंग की एक सफारी प्रियंका गांधी के घर में पहुंची। लेकिन इस गाड़ी में कांग्रेस की एक नेता अपने समर्थकों के साथ थीं। जिस समय राहुल गांधी आने वाले थी उसी समय ही वे पहुंचीं, ये इत्तेफाक था। हमने जांच का आदेश दे दिया है और आईजी सुरक्षा इस मामले की जांच कर रहे हैं।तत्काल तीन सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।