DELHI: राज्यसभा में कृषि बिल पर चर्चा के दौरान हंगामा और उपसभापति का माइक तोड़ने के आरोप में सभापति ने बड़ी कार्रवाई की है. तोड़फोड़ करने वाले 8 सांसदों को सस्पेंड कर दिया है.
सभापति वेंकैया नायडू ने सदन की कार्यवाही होते ही कल की घटना पर अफसोस जताया. यही नहीं हंगामा करने वाले सांसद संजय सिंह, राजीव साटव, डेरेक ओ ब्रायन, के के राघव, निपुन बोरा समेत आठ सांसद एक हफ्ते के लिए किए गए सस्पेंड कर दिया है.
वेंकैया नायडू ने कल की घटना पर कहा कि राज्यसभा के लिए सबसे खराब दिन था. कुछ सांसदों ने पेपर को फेंका. माइक को तोड़ दिया. रूल बुक को फेंका गया. इस घटना से मैं बेहद दुखी हूं. उपसभापति को धमकी दी गई. उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई. मैं डेरेक ओ'ब्रायन का नाम लेता हूं कि सदन से बाहर जाएं. अगर कल मार्शल्स को सही समय पर नहीं बुलाया जाता तो उपाध्यक्ष के साथ क्या होता ये सोचकर मैं परेशान हूं. भाजपा के राज्यसभा सांसदों ने कृषि बिलों पर चर्चा के दौरान राज्यसभा उपाध्यक्ष हरिवंश की उपस्थिति में कल सदन में हंगामा करने वाले विपक्षी सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है.