राज्यसभा चुनाव की 14 सीटों के आए नतीजे, देखें पूरा परिणाम

राज्यसभा चुनाव की 14 सीटों के आए नतीजे, देखें पूरा परिणाम

DELHI : राज्यसभा चुनाव में 8 राज्यों में 19 सीटों के लिए हुई वोटिंग में 14 सीटों के परिणाम सामने आ चुके हैं। एमपी, मिजोरम और झारखंड से नतीजे सामने आ गये हैं।शुक्रवार को एमपी की 3, गुजरात की 4, राजस्थान की 3, आंध्र प्रदेश की 4, झारखंड की 2 सीटों पर वोटिंग हुई। इसके अलावा पूर्वोत्तर के मणिपुर, मेघालय और मिजोरम की एक-एक राज्यसभा सीटों पर वोटिंग हुई है। 

 

झारखंड में दो सीटों पर हुए राज्यसभा चुनावों के परिणाम सामने आ चुके हैं। जेएमएम और बीजेपी को यहां आसानी से एक-एक सीट पर जीत हासिल हुई है। जेएमएम उम्मीदवार सीबू सोरेन के पक्ष में 30 वोट पड़े जबकि बीजेपी उम्मीदवार दीपक प्रकाश को 31 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार को 18 वोटों के साथ हार झेलनी पड़ी। 

मध्य प्रदेश से बीजेपी के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी राज्यसभा चुनाव जीत गए हैं। कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को भी जीत हासिल हुई है। राजस्थान में राज्यसभा की तीन में से दो सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है।  बीजेपी के खाते में एक सीट गयी है।  बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गहलोत को 54 वोट मिले। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार केसी वेणुगोपाल को 64 और नीरज डांगी को 59 वोट मिले। 


आंध्र प्रदेश में राज्यसभा की सभी चारों सीटों पर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है। विजेताओं में परिमल नथवानी का नाम भी शामिल है। मिजोरम की एक राज्यसभा सीट के लिए हुई वोटिंग में एमएनएफ के उम्मीदवार पु के वनलालवेना को जीत हासिल हुई है। मेघालय से नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) उम्मीदवार डॉ डब्ल्यू आर खरलुखी ने कांग्रेस के कैनेडी खैरेम को हराकर चुनाव जीता है।