PATNA : बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के कहर के बीच पटना के राजवंशी नगर हनुमान मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ रही है. इसके साथ ही भक्त बिना मास्क के ही मंदिर पहुंच रहे हैं.
पूजा के दौरान सोशल डिस्टेसिंग के नियमों और मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. मंगलवार होने के कारण आज हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़ दिखाई पड़ी. इस दौरान कोरोना पर आस्था भारी पड़ता दिखाई दिया. कई भक्तों ने न तो मास्क लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थें.
वहीं मंदिर के पुजारी ने कहा कि मंदिर परिसर में मास्क लगाना अनिवार्य है. सोशल डिस्टेंसिंगा का भी पालन कराया जा रहा है. इसके लिए मंदिर के गेट पर खड़े लोग मास्क पहनने वाले को ही मंदिर परिसर में आने देते हैं. लेकिन मंदिर में कई भक्त इसे पालन नहीं करते दिखे.