DELHI: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन आज राज्यसभा में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई. राज्यसभा में कार्यवाही से पहले स्पीकर वैंकेया नायडू ने जगन्नाथ मिश्रा, अरुण जेटली, सुखदेव सिंह लिब्रा, राम जेठमलानी और गुरुदास गुप्ता को श्रद्धांजलि दी.
राज्यसभा सभापति ने सदन में जेटली के योगदान को याद करते हुए उन्हें विलक्षण प्रतिभा संपन्न शख्सियत बताया. वहीं सांसद RCP सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जेटली के निधन से उन्हें व्यक्तिगत क्षति हुई है. उन्होंने जेटली को याद करते हुए कहा कि वह बिहार के आवाज को सही तरीके से केंद्रीय पटल पर रखते थे. जेपी नड्डा ने भी कहा कि जेटली के जाने से संसद खाली हो गया है.
वहीं गुलाम नबी आजाद ने भी कहा कि 'जेटली जी का जाना अकेले पार्टी का नहीं बल्कि पूरे देश का नुकसान है. मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले.' वहीं शरद पवार ने भी अपने अंदाज में दिवंगत जगन्नाथ मिश्रा को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.