DESK: फ्रांस ने लड़ाकू विमान राफेल को भारत को सौंप दिया है. RB 001 नाम के पहले राफेल विमाम को दशॉ एविएशन ने भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपा. इस मौके पर फ्रांस की रक्षा मंत्री भी वहां मौजूद थी. हालांकि इस विमान को भारत आने में अभी अगले साल के मई महीने तक का इंतजार करना होगा कारण कि फिलहाल फ्रांस में ही इस विमान की तकनीकी पक्षों की जांच परख की जाएगी.
इससे पहले विमान को भारत को सौंपे जाने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शस्त्र पूजा की. पेरिस से दशॉ एविएशन पहुंचने के बाद राजनाथ सिंह ने कंपनी के निर्माण स्थल को देखा और वहां मौजूद अधिकारियों से कंपनी के बारे में जानकारी ली.
बता दें कि 36 राफेल एयरक्राफ्ट को लेकर 2016 में करार किया गया था. इस विमान को लेकर देश में विपक्षी पार्टियों ने कई सवाल भी उठाए थे.