JDU राज्य कार्यकारिणी की बैठक से पहले BJP का प्रशिक्षण शिविर, नीतीश के गढ़ में 9 जनवरी को आयोजन

JDU राज्य कार्यकारिणी की बैठक से पहले BJP का प्रशिक्षण शिविर, नीतीश के गढ़ में 9 जनवरी को आयोजन

PATNA : 10 जनवरी को जनता दल यूनाइटेड के राज्य कार्यकारिणी और राज्य परिषद की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. लेकिन इसके ठीक एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी का प्रशिक्षण शिविर आयोजित हो रहा है. 9 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी का प्रशिक्षण शिविर राजगीर में आयोजित होगा. नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में बीजेपी के तमाम दिग्गजों का जुटान होना है. बीते साल कोरोना वायरस और विधानसभा चुनाव के कारण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नहीं हो सका था. लंबे अरसे बाद बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा.


राजगीर में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता दिग्गज नेताओं के नेतृत्व में इस बात की रणनीति तय करेंगे कि बिहार में संगठन को पहले से ज्यादा सशक्त कैसे बनाया जाए, कैसे बीजेपी अपनी ताकत इतनी बढ़ाए कि वह बिहार में अपने बूते सरकार बनाने के काबिल हो जाए. भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में अगले वर्ष का कार्यक्रम तय किया जाएगा. अरुणाचल प्रदेश के घटनाक्रम के बाद बीजेपी और जेडीयू के बीच खींचतान देखने को मिली थी. जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बीजेपी के रवैए पर नाराजगी जताई गई थी. लेकिन अब बीजेपी प्रशिक्षण शिविर में संगठन विस्तार को लेकर किस नीति पर मुहर लगाती है यह देखना बेहद दिलचस्प होगा.


अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए संघ और विश्व हिंदू परिषद ने जो कार्यक्रम तय किए हैं उसमें भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले हैं. बिहार में बीजेपी के कार्यकर्ता चंदा वसूली का भी काम करने वाले हैं. ऐसे में प्रशिक्षण शिविर के दौरान इन तमाम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व इस बात पर निर्णय ले सकता है कि कैसे बीजेपी अपने संगठनों के साथ तालमेल बैठा ते हुए राज्य के अंदर अपनी ताकत बढ़ाए. बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर पर ना केवल विपक्षी बल्कि सहयोगी दल जेडीयू की भी नजरें टिकी हुई होंगी.