ROHTAS: मुआवजे की मांग को लेकर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह धान का बोझा लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे और किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार रुपए मुआवजा देने की मांग की. यह मांग ऐसे समय में कर रहे है जब बिहार में उनकी ही सरकार हैं और कृषि मंत्री प्रेम कुमार भी उनके ही पार्टी के हैं.
बारिश से फसल बर्बाद
राजेंद्र सिंह आज दिनारा में अपने सिर पर धान का बोझा उठाकर प्रखंड कार्यालय पहुंच गए. सरकार से मांग किया है कि बेमौसम बरसात के कारण किसानों का धान बर्बाद हो गया है. इसीलिए कम से कम प्रति एकड़ 10 हज़ार मुआवजा दिया जाए. साथ ही एक साल तक किसानों के किसी भी ऋण वसूली नहीं किया जाए. वहीं सरकार खराब हो चुके धान को भी उचित कीमत पर खरीद ले, ताकि किसान को राहत हो सके.
किसानों को राहत की जरूरत
भाजपा नेता राजेंद्र सिंह ने बताया कि यह कोई धरना प्रदर्शन नहीं है. वे किसानों की समस्या को लेकर दिनारा प्रखंड कार्यालय पहुंचे हैं तथा अधिकारियों को किसानों की समस्या से अवगत कराने आए हैं. उन्होंने कहा कि आज खेत में ही धान बर्बाद हो गया है, तथा जो गेहूं की बुआई की गई थी. वह भी गेहूं खेत में ही सड़ने लगा है. किसानों का खाद-बीज सब बर्बाद हो गया है. ऐसे में किसानों को राहत की आवश्यकता है.