राजेंद्रनगर टर्मिनल स्टेशन पर छात्रों का हंगामा, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज ·

राजेंद्रनगर टर्मिनल स्टेशन पर छात्रों का हंगामा, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज ·

PATNA: RRB-NTPC का रिजल्ट घोषित होने के बाद धांधली का आरोप लगाते हुए छात्रों ने आज पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर तेजस और मालगाड़ी को रोके रखा। पटना के अलावा आरा रेलवे स्टेशन पर भी छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया। 


छात्रों के हंगामे के बाद पटना राजधानी सहित कई ट्रेनें प्रभावित हुई है। छात्रों के हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाने की कोशिश की लेकिन छात्र उग्र हो गये और हंगामा करने लगे। 


जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े गये। छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया। इस दौरान राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर अफरा-तफरी मच गयी। रेलवे ट्रैक पर बैठे छात्रों को पुलिस हटाने में जुटी है। वही घटनास्थल पर पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो और डीएम चंद्रशेखर सिंह मौजूद हैं। आक्रोशित छात्रों को समझाने की कोशिश की जा रही है। वही छात्रों के इस हंगामे से बिहटा में मरूआडीह और पटना आरा पैसेंजर कई घंटे से रुकी हुई है। जिससे यात्री काफी परेशान हैं।