PATNA :इस वक्त की बड़ी पटना से आ रही है, जहां अपराधियों ने बड़ी लूट के वारदात को अंजाम दिया है . बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को चैलेंज करते हुए दिनदहाड़े पेट्रोल पंप स्टाफ को गोली मारकर 6.86 लाख रुपये लूट लिए हैं.
मामला बाइपास इलाके के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र का है, जहां अपराधियों ने पेट्रोल पंप के स्टाफ को गोली मारकर 6.86 लाख रुपया कैश लूट लिया है. दिनदहाड़े बड़ी लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
घायल कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुट गए हैं.