राजधानी में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता आठ माह के निचले स्तर पर

राजधानी में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता आठ माह के निचले स्तर पर

DELHI : राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में एक बार फिर से वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. बढ़ते प्रदुषण की वजह से हवा की गुणवत्ता पिछले आठ माह के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. मंगलवार को औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 दर्ज किया गया जो ख़राब की श्रेणी में आता है. 


यूं तो राजधानी में प्रदुषण की समस्या आम बात है लेकिन अक्टूबर- नवंबर में पंजाब और हरियाणा में पराली जलाए जाने के चलते स्थिति बाद से बदतर हो जाती है. हवा की वजह से भी इसका असर दिल्ली में बहुत ज्यादा देखने को मिलता है.


मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में ये समस्या और बढ़ सकती है क्यों कि दिल्ली-एनसीआर में हवा की दिशा अनुकूल नहीं है. ऐसे में विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि वायु प्रदूषण का अधिक स्तर कोविड-19 महामारी को बढ़ा सकता है .