राजधानी में 35 साल का शख्स 1 हफ्ते से लापता, युवक को तलाशने में जुटी पटना पुलिस

1st Bihar Published by: Updated Thu, 30 Jan 2020 06:00:09 PM IST

राजधानी में 35 साल का शख्स 1 हफ्ते से लापता, युवक को तलाशने में जुटी पटना पुलिस

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी पटना में एक शख्स की गुमशुदगी का मामला सामने आया है. अचानक घर से लापता युवक के लौट आने की उसके घरवाले राह देख रहे हैं. परिजनों में थाने में मिसिंग की रिपोर्ट लिखवाई है. मामला सामने आने के बाद पटना पुलिस युवक की तलाशी में जुटी हुई है. 


मामला राजधानी के शास्त्रीनगर थाना इलाके के वेस्ट पटेल नगर का है. जहां डॉ बी भट्टाचार्य रोड स्थित अम्बिका नंदन अपार्टमेंट में रहने वाला एक शख्स 22 जनवरी से लापता हो गया है. लापता युवक के पिता महानन्द यादव ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. 35 वर्षीय लापता शख्स राजेश कुमार मंदबुद्धि बताया जा रहा है.


उसके पिता ने बताया कि राजेश घूमने के लिए घर से निकला था. हालांकि अब तक वह अपने घर वापस नहीं लौटा है. घरवालों ने अपने स्तर से उसे तलाशने की काफी कोशिश की. लेकिन जब वह नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. पुलिस का कहना है कि छानबीन चल रही है. साथ ही गुमशुदा व्यक्ति को ढूंढने का भी प्रयास किया जा रहा है.