राजभवन में शपथग्रहण की तैयारी पूरी, थोड़ी देर बाद नीतीश समेत 9 मंत्री लेंगे शपथ

 राजभवन में शपथग्रहण की तैयारी पूरी, थोड़ी देर बाद नीतीश समेत 9 मंत्री लेंगे शपथ

PATNA: बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है। महागठबंधन की सरकार खत्म हो चुकी है। बीजेपी के साथ मिलकर नीतीश कुमार सरकार बनाने जा रहे हैं। आज शाम 5 बजे नीतीश कुमार समेत 9 मंत्री शपथ लेंगे। राजभवन के राजेंद्र मंडपम में शपथग्रहण की तैयारी पूरी कर ली गयी है। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर नीतीश कुमार समेत 9 मंत्री को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।


 सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम के पद की शपथ लेंगे। वही कुल 9 मंत्री शपथ लेंगे। नीतीश के अलावा बीजेपी के तीन, जेडीयू के तीन, हम के एक और एक निर्दलीय विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। जिसमें जीतन मांझी के बेटे और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन, निर्दलीय विधायक सुमित सिंह के अलावा विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, प्रेम कुमार, विजेंद्र यादव शामिल हैं। 


बिहार में एनडीए की सरकार बनने से बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। पटना बीजेपी कार्यालय के समक्ष बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और जय श्रीराम के नारे लगाये। बीजेपी कार्यकर्ताओं की खुशी देखते ही बन रही थी। इससे पहले नीतीश कुमार ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। और राज्यपाल को विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा जिसके बाद राज्यपाल ने नई सरकार बनाने का न्योता दिया है। शाम 5 बजे नीतीश कुमार समेत 9 मंत्री शपथ लेंगे।