राज्यसभा चुनाव : 8 राज्यों के 19 सीटों पर मतदान जारी, क्रॉस वोटिंग से हो सकता है उलटफेर

राज्यसभा चुनाव : 8 राज्यों के 19 सीटों पर मतदान जारी, क्रॉस वोटिंग से हो सकता है उलटफेर

DELHI : देश में राज्यसभा की 19 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. 8 राज्यों की 19 चीजों के लिए चुनाव बेहद दिलचस्प दौर में पहुंच चुका है. झारखंड में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है, जबकि मध्य प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों पर 4 उम्मीदवार मैदान में है. बीजेपी और कांग्रेस ने यहां 22 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. गुजरात में 4 सीटों के लिए 5 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं. गुजरात के अंदर बीजेपी ने तीन और कांग्रेस ने 2 उम्मीदवारों को खड़ा किया है.


गुजरात में बीजेपी के 3 विधायकों के बारे में प्रॉक्सी वोटिंग कमाल की बात कही जा रही है. केसरी सिंह सोलंकी, पुरुषोत्तम सोलंकी और शंभूजी ठक्के प्रॉक्सी वोट का इस्तेमाल करेंगे. राजस्थान में राज्यसभा की 3 सीटों पर मतदान हो रहा है. यहां 4 उम्मीदवार मैदान में हैं. झारखंड में 2 सीटों पर तीन उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं. यहां बीजेपी और कांग्रेस के अलावे जेएमएम ने भी अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारा है.


नोटिस की बात करें तो मणिपुर, मेघालय और मिजोरम की एक-एक राज्यसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. राज्यसभा चुनाव इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि कई राज्यों में बागी विधायक बड़ा उलटफेर कर सकते हैं. मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायकों की बगावत के बाद राज्यसभा के लिए उसके दोनों सीटों पर जीत का गणित बिगड़ सकता है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की डिनर पार्टी में बीएसपी, एसपी और निर्दलीय विधायकों की मौजूदगी से बीजेपी को जीत की उम्मीद है.