राज्यपाल फागू चौहान को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी CM तेजस्वी ने दी विदाई, कई अन्य नेता पहुंचे मिलने

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 16 Feb 2023 04:10:43 PM IST

राज्यपाल फागू चौहान को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी CM तेजस्वी ने दी विदाई, कई अन्य नेता पहुंचे मिलने

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के मौजूदा राज्यपाल फागू चौहान को पटना एयरपोर्ट पर विदाई दी गई. इस दौरान बिहार के CM नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई नेता शामिल हुए. बता दे विदाई से पहले बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा और पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने राजभवन जाकर उनसे मुलाकात की.


आपको बता दे विदाई के बाद फागू चौहान अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश रवाना हो गए हैं. वहां से वे मेघालय जाएंगे. जहां पर उन्हें शेष कार्यकाल के लिए मेघालय का राज्यपाल उन्हें बनाया गया है.


मालूम हो कि राष्ट्रपति ने हाल ही में नये राज्यपालों की नियुक्ति और तबादला किया था. इसके तहत बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को मेघालय भेजा गया है और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को बिहार का राज्यपाल बनाया गया है. और अब नये राज्यपाल 18 फरवरी को शपथ लेने वालें हैं.