राजस्थान में 28 जुलाई को होगा कैबिनेट विस्तार, क्या पायलट की शिकायत होगी खत्म

राजस्थान में 28 जुलाई को होगा कैबिनेट विस्तार, क्या पायलट की शिकायत होगी खत्म

 DESK : राजस्थान में गहलोत सरकार का कैबिनेट विस्तार 28 जुलाई को हो सकता है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी होनी बाकी है। लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन की मौजूदगी में हुई बैठक में यह फैसला किया गया है कि पार्टी के सभी विधायक 28 जुलाई को जयपुर में रहेंगे। इस बैठक के बाद इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है कि 28 जुलाई को गहलोत सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा।


मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच अब राजस्थान में सचिन पायलट के खेमे को न्याय की उम्मीद जग गई है। पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू की बात थी और वहां केंद्रीय आलाकमान ने जिस तरह फैसला लिया उसके बाद पायलट खेमे को भी उम्मीद है कि राजस्थान में उन्हें भी बराबरी का हक मिलेगा। पहले खेमे के विधायकों की मानें तो जिस तरह कांग्रेस ने देश भर में बदलाव किए हैं। उसे उम्मीद जगी है कि सचिन पायलट के साथ खड़े नेताओं को भी सरकार में भूमिका दी जाएगी।


माना जा रहा है कि कांग्रेस नेतृत्व राजस्थान में अंदरूनी कलर को खत्म करना चाहता है। इसलिए वहां कांग्रेस के बड़े नेताओं को भेजा गया। शनिवार को केसी वेणुगोपाल और अजय माकन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की थी। ढाई घंटे तक चली इस बैठक के बाद अशोक गहलोत में मंत्रिमंडल विस्तार का फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया था। अब सोनिया गांधी ही तय करेंगी कि मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा। हालांकि यह बात बिल्कुल तय मानी जा रही है कि अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव होंगे।