राजस्थान के जैसलमेर में बड़ा हादसा, इंडियन एयरफोर्स का UAV विमान क्रैश

राजस्थान के जैसलमेर में बड़ा हादसा, इंडियन एयरफोर्स का UAV विमान क्रैश

DESK: राजस्थान के जैसलमेर में बड़ा हादसा हुआ। भारतीय वायुसेना का टोही विमान हादसे का शिकार हो गया। इंडियन एयरफोर्स का UAV विमान क्रैश होकर जमीन पर जा गिरा। जिसके बाद उसमें आग लग गयी। आग की लपटे देखकर लोग भी सहम गये। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। 


जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वायुसेना के अधिकारी भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गये। हादसा शहर के 30 किलोमीटर दूर रोजानियों की ढाणी जजिया गांव के पास गुरुवार की सुबह 10 बजे हुई। जहां इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी। 


मिली जानकारी के अनुसार डेढ़ क्विंटल वजन का वायु सेना का टोही विमान जैसलमेर में बॉर्डर एरिया पर निगरानी कर रहा था जो मानव रहित था। इस घटना के दो साल पहले भी यह क्राफ्ट  तकनीकी खामी के चलते क्रैश हो चुका था। उस समय भी इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था और आज भी किसी को इससे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।