DESK: राजस्थान में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच रोज कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जारी है. जिसके लेकर सरकार ने एक बार फिर धारा 144 लगाने का फैसला लिया है. राजस्थान के 15 जिलों में 21 नवंबर से धारा 144 लगाया जाएगा.
राजस्थान के गृह विभाग ने सभी जिला कलेक्टर समेत जयपुर और जोधपुर पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा और कहा है कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए 21 नवंबर से जिलों में धारा 144 लागू करें. यही नहीं यह भी कहा गया है कि इसका हर हाल में कड़ाई से पालन होना होना चाहिए.
एक दिन में मिले 2550 केस
राजस्थान में फिर से कोरोना का कहर जारी है. गुरुवार को 2550 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. इसके अलावे 15 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. जिसके बाद सरकार ने फिर से कोरोना संक्रमण रोने के लिए धारा 144 लगाने का फैसला लिया है. सबसे अधिक संक्रमण जयपुर, जोधपुर, बीकानेर,अलवर कोटा, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, , चूरू, धौलपुर,डूंगरपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झुंझुनूं, करौली, नागौर समेत 15 जिलों में धारा 144 लगाया जाएगा.