1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Sun, 02 Feb 2020 07:36:47 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजद ने सीएम नीतीश कुमार पर एक बात फिर से पोस्टर के माध्यम से हमला बोला है।राजद के तरफ से लगाये गए पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार के शासन काल पर सवाल उठाया गया है।
इस बार राजद ने अपने पोस्टर में बिहार की मूलभूत समस्यायों पर सवाल खड़ा करते हुए पूछा है कि नीतीश कुमार जी बताइए बिहार में रोटी कहां है, स्वास्थ्य कहां है, रोजगार कहा हैं, न्याय कहां है, विकास कहां है। आरजेडी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तस्वीरों के माध्यम से दिखाया है कि इन सब सवालों के जवाब नीतीश कुमार के पास नहीं हैं। वे इन सारे सवालों से बचने के लिए कुर्सी के पीछे छिपते नजर आ रहे हैं। ये पोस्टक आरजेडी दफ्तर के बाहर लगाया गया है।

चुनावी साल में पोस्टर वॉर का सिलसिला लगातार जारी है। साल में शुरूआत जेडीयू की तरफ से की गयी थी जिसे आरजेडी लगातार आगे बढ़ा रही है और जेडीयू पर पोस्टरों के जरिए ताबड़तोड़ हमला बोल रही है।

इसमें पहले जेडीयू ने जो पोस्टर लगाया था जिसमें आरजेडी के शासनकाल में हुए घोटालों व लूट पर फोकस किया गया था। यह आरजेडी के उस पोस्टर का जवाब है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी की खींचतान में बिहार को टूटता दिखाया गया था।