SIWAN: सीवान के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर हत्या और फायरिंग के कई मामले दर्ज हैं। इस मामले में रईस खान कई दफा फेसबुक पर लाइव आकर खुद को निर्दोष बताने की कोशिश कर चुके हैं। रईस खान ने एक बार अब फेसबुक पर लाइव आकर सीएम नीतीश कुमार से अपनी जान की गुहार लगाई है। रईस खान ने कहा है कि प्रशासन और विरोधी दल के लोग मिलकर उनकी हत्या करा सकते हैं।
रईस खान ने अपने फेसबुक पर लाइव आकर अपने उपर लगाए गए तमाम आरोपों के लिए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री से अपील की है कि उनके उपर लगे आरोपो की जांच की जाए, जिसमें वह खुद सरकार की मदद करेंगे। बता दें कि रईस खान ग्यासपुर में गश्ती दल पर गोलीबारी के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है, जिसके बाद से वो फरार हैं।
वीडियो में रईस खान बार- बार अपने उपर लगे आरोपों का खंडन करते दिख रहे हैं और सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। सिपाही वाल्मीकि यादव की हत्या के आरोप का खंडन करते हुए रईस खान ने कहा है कि उस घटना के समय वे कही और थे, जिसका सीसीटीवी फुटेज उनके पास है। जिसे व जल्द ही कोर्ट को सौंप देंगे। रईस खान का कहना है कि प्रशासन के लोग और विरोधी उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि विरोधी चाहते हैं कि उनकी मौत हो जाए ताकि केस खत्म हो जाए। साथ ही रईस खान ने कहा कि अगर उन्हें जमानत नहीं मिली तो वे जल्द ही सरेंडर कर देंगे।
बता दें कि, रईस खान के खिलाफ चार महीने पहले सिपाही बाल्मीकि यादव का हत्या का केस दर्ज हुआ था। अभी इस मामले की जांच खत्म भी नही हुई थी तब तक पिछले हफ्ते एक पुलिस मुखबिर मो. इजहार पर फायरिंग हुई, जिसमें रईस खान को नामजद आरोपी बनाया गया है। मो. इजहार ने पुलिस और मीडिया के सामने रईस खान पर आरोप लगाया था। इस मामले में वीडियो के जरिए रईस खान खुद को निर्दोष बता रहे हैं।