ट्रक ने पिकअप में मारी टक्कर, 2 जूनियर इंजीनियर समेत 4 की मौत

1st Bihar Published by: Updated Thu, 01 Oct 2020 11:23:23 AM IST

ट्रक ने पिकअप में मारी टक्कर, 2 जूनियर इंजीनियर समेत 4 की मौत

- फ़ोटो

DESK: तेज रफ्तार ट्रक ने एक पिकअप वैन में टक्कर मार दी. इस हादसे में बिजली विभाग के दो जूनियर इंजीनियर सहित 4 लोगों की मौत हो गई. यह घटना के रायगढ़ के खरसिया की है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों पिकअप में ही फंसे रह गए. करीब 3 घंटे के बाद घटना का पता चला तो रेस्क्यू किया गया.  हादसा खरसिया थाना क्षेत्र में हुआ. सभी छाल में बेरहामार इलाके बाधित बिजली आपूर्ति ठीक करने जा रहे थे. लेकिन इस दौरान रास्ते में ही यह हादसा हो गया.  

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था. जिसके कारण ही यह हादसा हुआ. हादसे की जानकारी मिली तो राहत कार्य चलाया गया, लेकिन काफी देर होने के कारण घायलों ने दम तोड़ दिया. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर और खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने फंसे सभी शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.