DESK: एक युवक को शादीशुदा महिला के साथ प्यार हो गया. उसने महिला को मिलने के लिए होटल में बुलाया. फिर उसके साथ रेप किया और फरार हो गया. यह घटना रायपुर की है.
फोन पर हुई थी दोस्ती
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रायपुर के राजेंद्र नगर इलाके की रहने वाली शादीशुदा महिला की रॉन्ग नंबर से यूपी के प्रयागराज के युवक से दोस्ती हुई. दोनों कई माह तक बात करते रहे हैं. इस बीच वह मिलने के लिए रायपुर आया. उसने होटल में महिला को मिलने के लिए बुलाया और उसके साथ रेप किया.
पुलिस ने बताया कि महिला के दो बच्चे हैं. उसने रिपोर्ट लिखाई है कि एक साल पहले उसके मोबाइल पर दो बार अनजान नंबर से कॉल आया, महिला ने उस नंबर पर बातचीत की. उसके बाद से युवक की महिला से बातचीत शुरू हो गई. वह सिलसिला कई माह तक चलता रहा. महिला से मिलने के लिए वह रिंग रोड-1 के एक होटल में ठहरा हुआ था. पहली मुलाकाक के दौरान उसने जबरदस्ती की. जब वह दूसरी बार रायपुर आया तो महिला को होटल में बुलाया. उसके बाद उसने महिला के साथ होटल में रेप किया. आरोपी का हरेंद्र सिंह बताया है. लेकिन उसके बारे में वह अधिक नहीं जानती है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.