रेलवे स्टेशन के पास होटलों में चल रहा था गंदा काम, पुलिस रेड में 27 महिला-पुरुष अरेस्ट

रेलवे स्टेशन के पास होटलों में चल रहा था गंदा काम, पुलिस रेड में 27 महिला-पुरुष अरेस्ट

HAJIPUR : बिहार के हाजीपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां पुलिस ने चार होटलों में रेड कर कुल 27 महिलाओं और पुरुषों को गिरफ्तार किया है। ये सभी लोग गंदा काम कर रहे थे। पुलिस ने सभी को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। वहीं, पुलिस को देखते ही होटल में हड़कंप मच गया। सभी आरोपी इधर-उधर भागने लगे। लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया। 


जानकारी के अनुसार, नगर थानाक्षेत्र के रेलवे स्टेशन के निकट चार आवासीय होटलों में छापेमारी कर देह व्यापार एवं वेश्यावृत्ति में शामिल कुल 27 महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक होटल का मैनेजर भी शामिल है। यह छापेमारी स्थानीय सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में किया गया और इसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी। 


वहीं, इस मामले में एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि नगर थानाक्षेत्र में हाजीपुर स्टेशन के समीप कुछ होटलों में उसके मालिक, मैनेजर एवं अन्य कर्मी होटल व्यवसाय की आड़ में बाहर से महिलाओं एवं लड़कियों को लाकर देह व्यापार एवं वेश्यावृत्ति का धंधा आर्थिक लाभ के उद्देश्य से करा रहे हैं। प्राप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर ओम प्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, नगर थाना पुलिस और क्यूआरटी टीम को शामिल किया गया।


उन्होंने बताया कि गठित टीम ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हाजीपुर स्टेशन स्थित चार आवासीय होटलों में छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान इन होटलों में कुल 11 पुरुष और 15 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। उनके पास से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये गए हैं। इसमें शामिल होटल के एक मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में नगर थाने में प्राथमिकी कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। फरार होटल मालिक एवं कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। 


उधर, पुलिस के इस एक्शन से होटल मालिकों  में हड़कंप मच गया है। अचानक भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवान स्टेशन के निकट पहुंचकर होटलों में छापेमारी करने लगे। छापेमारी के दौरान वहां के सभी होटलों में अफरा -तफरी मच गई। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस आगे के  की कार्रवाई में लगी हुई है।